भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जगह / कविता महाजन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:09, 5 दिसम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता महाजन |अनुवादक=सरबजीत गर्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिसमें मृत्यु की भी इच्छा न बची हो
उस इंसान की तरह
कोरा कड़क कैनवस;
उस पर आकाश का एक रंगीन
अमूर्त निराकार टुकड़ा चिपकाना था...
आकाश की अभिलाषा मन में संजोते समय
ध्यान ही नहीं आया कि
आकाश के
अपनाने जितनी जगह
हमारे किसी भी घर में नहीं होती
मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा