भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुन्ध / कुमार कृष्ण

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 8 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा में तैरती हैं नदियाँ
हवा में तैरती हुई नदियों का दूसरा नाम
धुन्ध है
ज़मीन का भागता हुआ रूप है धुन्ध
धुन्ध पहाड़ की रिसती हुई तकलीफ़ है।

हम हर वक़्त
उसके बीच में होकर भी
उसके पास नहीं होते।

वह बिना किसी आहट के
कमरे में चली आती है
मैं अपने आप से कहता हूँ
मौसम बदल रहा है
खूँटियाँ नये कपड़ों के इन्तजार में हैं।

धुन्ध जंगल की पीठ थपथपाती
नंगे पैर ख़ामोश चल रही है
घर से घर सुना रही है
ज़मीन की गीत।