भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादें / गिरिजा अरोड़ा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 9 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिजा अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आवारा बादल सी
गलियों में मन के फिरती
आ जाती हैं यादें
चलते हुए डगर में
चुपके से पकड़े
दामन को जैसे कांटे
कुछ हाथ लग जाए
बरसों से बंद ट्रंक
आज खोलने की साधे
पुरानी किसी गुफा में
रोशनी कर रही हो
अंधेरे से कोई वादे
बचपन के बाग में
भंवरे कर रहे हो
तितली से फूल सांझे
ऊँची पहाड़ी वाले
मंदिर में मन्नतों के
लटके हों जैसे धागे
दुख या खुशी मेंकभी
बरसे आंखो से
या गरजन सी हो बातें
आवारा बादल सी
गलियों में मन के फिरती
आ जाती हैं यादें