भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:48, 27 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारे पास हम
बरसों से नहीं गये
मिट्टी और किनारे की घास को
कबसे नहीं देखा
फिर भी पहुंचाते रहे थे तुम
हमें ताज़ा अनाज
एक पैगाम सदा आता रहा
खुशबू से भरा
रिश्तों को तुमने हमेशा सींचा
बोने से ज्यादा फसल देकर
इधर हम हुए कि
एक बड़ी रकम लेकर
सेठ से
कर आये तुमसे रिश्ता खत्म
कचहरी में करके
एक हस्ताक्षर