भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिवर्तन / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 3 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सेमल के
वे लाल-लाल फूल
जिन्हें देखकर
बाग बन जाता था मेरा मन
देखते ही देखते मुरझाने लगे
धरती की गोद में समाने लगे
नागा साधु सा हो गया सेमल
हारा नहीं किया नहीं आत्मघात
उदास आदमी की तरह
करने लगा तप
उठाकर अपनी भुजाएं
कुछ दिन गुजरे
चिकनाने लगीं सूखी डालियाँ
निकलने लगीं नयीं कोंपलें
जल्द ही धानी और हरे पत्तों से भर गया
भरे-पूरे गृहस्थ सा हो गया
सेमल का वह पेड़