भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच में / निरुपमा सिन्हा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 26 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निरुपमा सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दूर तक खोजती आँखों को
जब नहीं मिले तुम
तब बहुत तेज़ खिलखिला कर हँसी थी
मैं!!
जैसे पहली बार
साइकिल चलाते वक्त
जब कैरियर पकड़े पकड़े
पापा ने हाथ छोड़ दिया
बस एक बार देखा था मुड़ कर
और खिलखिलाकर हँस पड़ी थी
... .मैं!!
फिर
चल पड़ी थी उन राहों पर जहाँ तक
पापा की नज़र नहीं सोच भी जाती थी!!

पहली बार मेले में फ़ेरिस ह्वील पर
बैठे हुए
अचानक रुक जाना
उसका
आसमां के करीब
आ गई थी कुछ खराबी
उसके पुर्जों के
हाथ पकड़ सहेली का,
खिलखिला कर हँस पड़ी थी
मैं!!
अब उड़ती हूँ ... जहाजों पर अपने सपनों की उड़ान से बादलों के साथ!!
पहली बार
समन्दर के किनारे किनारे
मोटरबोट पर बैठी हुई
अचानक लहरों के ऊपर निकल जाने से
खिलखिला कर हँस पड़ी थी
मैं!!
अब नाप लेती हूँ... गहरे से गहरे इंसान को आँखों की गहराई से!!
लेकिन सच तो यह था कि
जब जब खिलखिला कर हँसी थी वो वास्तव में में बहुत डरी थी... मैं!!