भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैनवस की औरत / मुक्ता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:42, 2 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुक्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुली सड़क के किनारे दरख्तों के बीच
चित्रकार औरत के चेहरे को कैनवस पर उतार रहा है
उसकी सधी उँगलियाँ औरत के चेहरे की बारीकियाँ तलाश रही हैं
अचानक चली आई बारिश...
गरज के साथ चमकती बिजली पेड़ों के झुरमुट में खो गई
औरत के होंठों के तिरछे कोनों में अंटक गए अनगिनत कई वर्ष
अंतिम बार न जाने कब मुस्कुराई थी मोनालिसा

चिनार पत्तों नें मोमजामे से फैला दिये हैं हाथ
हवा, पानी, मिट्टी की गंध औरत की कोख तक पहुँचने लगी है
और उसका चेहरा बदलता जा रहा है प्रार्थना में

उधर एक और औरत होटल के भव्य कक्ष में नाच रही है
मरजीना जैसे तराशे बदन वाली औरत का शरीर नाच रहा है
आँखों की पुतलियाँ थिर हैं
बदन पर हैं लाल धब्बे और पाटी गई सूराखों के निशान
शराब के टकराते जामों के बीच छाया सी डोल रही है नाचती औरत
और आँखें उसकी तलाश रहीं हैं अलीबाबा।

यह समय है या अनन्त सुरंग
चेहरे के अंदर घूमने लगे हैं कई चेहरे
कैनवस समेत मंच से उतर चुका है अलीबाबा।