भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहेली / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:34, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम जहाँ रहते हो
वह शहर मैंने नहीं देखा
मुझे नहीं मालूम कि वह
नया है या पुराना
वहाँ की सड़कें संकरी हैं या
राजमार्ग-सी चौड़ी
मुझे यह भी नहीं पता कि
वहाँ वनस्पति बस यूँ ही-सी है
या गहरी रहस्यमयी
हाँ, मुझे पता है कि
उन पीले, सफेद या मटमैले
घरों में से एक घर है
जिसके बाहर तुम्हारा
नाम लिखा है
और जिसके भीतर तुम
अंकित रहते हो पूरा-पूरा
किंतु आजकल हतप्रभ हो,
कि एक वृक्ष घनेरा, कैसे और कहाँ से
घर के इतने
अंदर तक आया,
पर पूछते नहीं कुछ भी
इस भय से कि
यह हो न कहीं
धर्मराज के यक्ष-सी, माया
अब पूछो
मुझको यह
किसने बतलाया?