भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रानी बिटिया / उषा यादव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:22, 22 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा यादव |अनुवादक= |संग्रह=51 इक्का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फ्रिज की सभी बोतलें खाली,
दौड़-दौड़ कर तुरत भरो।
देखो, मम्मी थकी हुई हैं
आकार उनकी मदद करो।
पड़े मेज पर जूठे बर्तन,
झटपट नाली पर धर दो।
छोटा भैया अगर चिढाता,
चलो, माफ उसको कर दो।
पापाजी क्यों बुला रहे हैं,
जाकर उनकी बात सुनो।
अच्छी बातें जितनी भी हैं,
रानी बिटिया, उन्हें गुनो।