भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोनमछरी / विश्वासी एक्का
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:33, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
डुबकती, उचकती, बलखाती
लहरों से होड़ ले अठखेलियाँ करती थी सोनमछरी
चरवाहे का मन भी उमगता-बहता जाता धारे के सँग दूर तक
सुहाती थी आँख-मिचौली
बाँसुरी की स्वर-लहरी
लहरों की तान
सुरीला सँगम ।
नदी का किनारा
जँगल की ज़मीन
रोमाँच से भर जाते दोनो ।
किसे अन्देशा था झँझावात का
रँग-बिरँगे धागों से बुना जाल
सुनहरे दाने आकर्षण और ठगौरी ।
नदी का किनारा
चरवाहा और बाँसुरी
दूर तक पसरा सन्नाटा ।
अब नहीं दीखती सोनमछरी
डूबती, उतराती
खो गई जाने कहाँ
किस गहराई और खोह में सदा के लिए ।