भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे अमलतास / सुनीता शानू

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तपती धरती करे पुकार
गर्म लू के थपेड़ों से
मानव मन भी रहा काँप
ऐसे में निर्विकार खड़े तुम
हे अमलतास...

मनमोहक ये पुष्प-गुच्छ तुम्हारे
दे रहे संदेश जग में
जब तपता स्वर्ण अंगारों में
और निखरता रंग
सोने-सी चमक बिखेर रहे तुम
.हे अमलतास...

गंध-हीन पुष्प पाकर भी
रहते सदा मुसकाते
एक समूह में देखो कैसे
गजरे से सज जाते
रहते सदा खिले-खिले तुम
हे अमलतास...

हुए श्रम से बेहाल पथिक
छाँव तुम्हारी पाएँ
पंछी भी तनिक सुस्ताने
शरण तुम्हारी आएं
कष्ट सहकर राहत देते
हे अमलतास...

बचपन से हम संग-संग खेले
जवाँ हुए है साथ-साथ
झर-झर झरते पीले पत्तों सा
छोड़ न देना मेरा हाथ
स्वर्णिम क्षण के साथी तुम
हे अमलतास...