भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छूटना / समृद्धि मनचन्दा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 16 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समृद्धि मनचन्दा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गलियाँ दरवाज़े
बाज़ार चौपाल सब छूट रहे हैं
मेरा घर छूट रहा है
एक तरलता है
जो आँखों के सिवाय
हर जगह से रिस रही है
मेरी एकरसता
और एकाकीपन
गुन्थ गए हैं
सन्ताप की सभी वज़हें
छूट रहीं हैं
सारे रास, सारे भेद
सारे सवाल छूट रहे हैं
मेरी आवाज़ अब
पहाड़ों से टकराकर लौटती नहीं
मेरे शब्द छूट रहे हैं
रात भर धूप रहती है आँखों में
दिन दोपहर
छूट रहे हैं
मैं छूट रही हूँ
चेहरे छूट रहे हैं
ज़मीन छूट रही है
पर मैं किसी पेड़ की तरह
नितान्त निश्चिन्त खड़ी हूँ
मैं जो सतत छूट रही हूँ