भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रतीक्षा / विजया सती

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 21 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजया सती }} मैं प्रतीक्षा करती हूँ फिर लौटेगा वो मौसम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं प्रतीक्षा करती हूँ

फिर लौटेगा वो मौसम

हवाएँ संदेश ले आएंगी

छँट जाएगा औपचारिक कुहासा

अंतरंग आत्मीयता छा जाएगी

बंधा न रहेगा आह्लाद

अकुलाहट को भी

शब्द मिल जाएंगे

अभिमान की दीवार ढहेगी मेरे मन!

पहचान फिर उभर आएगी।

मैं जानती हूँ इसीलिए तो

सूर्यास्त के रंगों को आँखों में भर कर

प्रतीक्षा करती हूँ

सूर्योदय की !