भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन मृत्यु / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज रात फिर
यह हवाई जहाज जोरों से हिल रहा हैं
आज फिर कहीं हवा का दवाब कम ज़्यादा हैं
ऊपर आसमान में जहाँ मैं हूँ
या नीचे जमीन की सतह के करीब, जो मेरी मंजि़ल हैं

अक्सर मेरे इन हवाई सफरों में, जब मैं ऐसे दवाबों के घेरे में होता हूँ
तो अपनी मृत्यु की तैयारी करता हूँ
पहले-पहल डर में गुजर जाते थे ये पल
मगर अब
मेरी आदत-सी बन गयी हैं
अब इन क्षणो में
मैं जो मेरे अपने हैं
कुछ मुझसे दूर और कुछ जो मेरे करीब हैं
उनको याद कर नमन कर लेता हूँ
ईश्वर को वंदन कर, संस्मरण कर लेता हूँ
कुछ माफियाँ माँगता हूँ
तो कुछ को वापस मिलने का
दूसरे जीवन में फिर साथ चलने का वादा कर देता हूँ
कुछ हँसी याद आती है, तो वहीं कुछ आँसू दोबारा जी लेता हूँ
कुछ को अपने मन में गले लगा लेता हूँ
कुछ को दूर से ही अलविदा कह लेता हूँ

अब मुझे मृत्यु से डर नहीं लगता
कई बार जिया है उसे करीब से