भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी से न डरने को जी चाहता है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी से न डरने को जी चाहता है।
गगन में विचरने को जी चाहता है॥

बहारों का मौसम है फिर लौट आया
कली का सँवरने को जी चाहता है॥

जहाँ पर मुहब्बत के हैं फूल बिखरे
वहीं से गुजरने को जी चाहता है॥

किया कोई वादा निभाया न तूने
यकीं फिर भी करने को जी चाहता है॥

बता रस्म दुनिया कराती बहुत कुछ
मगर अब मुकरने को जी चाहता है॥

न मंजिल किसी को मिली ज़िन्दगी में
डगर में ठहरने को जी चाहता है॥

लिया जन्म है गोद में जिस धरा की
उसी हेतु मरने को जी चाहता है॥