भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुलबुल / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम बुलबुल हो या श्यामा हो
चिड़िया हमे बताओ तो
फुदक फुदक डाली-डाली पर
गाना हमे सुनाओ तो
पंख तुम्हारे है मटमैले
तो क्या तुम गौरैया हो
लेकिन सिर के ऊपर कलगी
तो क्या बुलबुल बढ़िया हो
सुबह सुबह जब शोर मचाती
मैं सुनकर जग जाती हूँ
छत पर बैठी-बैठी तुमको
देख बड़ा सुख पाती हूँ
उड़ना सीखूँ तुम-सा गाऊँ
यही चाहती रहती हूँ