भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरहदी गाँव / नीरज नीर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 12 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज नीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तोपों और मोर्टार शेलों के शोर में
गुम हो गयी
बूढ़े की दम्मे की आवाज
फौजी गाड़ी में खींच कर
लिटाये जाने से पूर्व
उसकी बहू को
लगती थी
सबसे भयानक और कर्कश
उस बूढ़े की खांसने की आवाज
अभी किसी को सांस लेने की फुर्सत नहीं है
खांसी भी मानो बूढ़े को भूल गयी है ...
अपने सरहदी गाँव से दूर
कैंप में अपने लिए बिस्तर लगाते हुए
बूढ़े के मुंह में कफ़ की जगह
घुल रहा है
दो दिनों की बासी सब्जी का स्वाद ...