भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राहें / नीरज नीर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 12 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज नीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
राहें जो जाती हैं बाहर
वह जाती हैं अन्दर भी
जिसमें कोसों कोस की दूरी
हो जाती है तय
बैठे बैठे ...
तुम्हारी याद और तुम्हारा प्रेम
डूबो लेता है जब
अपनी गहराइयों में
बाएँ और दायें से बहने वाली
ठण्डी और गर्म हवाएँ
थाम लेती है
पूर्णमासी के सागर की
अनियंत्रित, अथाह लहरों को
कि जैसे एक घुड़सवार
साधता है अपने घोड़े को
और फिर जब बज उठता है नाद
दीखता है
चमकीला सूर्य
चमकता हुआ दो आँखों के बीच
जो लील लेता है
अहम् को
और सब हो जाता है शून्य
तब रह जाते हो बाकी
तुम और तुम्हारा प्रेम।
राह, जो जाती है अन्दर
ले जाती है अनंत तक।