भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी / स्वप्निल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:24, 18 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी उन्हें इन्ही हथेलियों पर
उठा लेता था
लेकिन चीज़ें भारी हो गई हैं
उनके भीतर मात्रा और भार का
अनुशासन नही रह गया है
जो शब्द होठों से उठा लिए जाते थे
उनके लिए तराजू की ज़रूरत
होने लगी है
ये आँखें कभी दर्पण थी
इनसे दिख जाते थे दृश्य
अब अपना समय नही दिखाई
देता
देखते-देखते कितना कुछ
बदल गया है।
नापना-तौलना मुश्किल
हो गया है
उठाईगीरों ने चीज़ों की सही जगह
बदल दी है