भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाँहें / मुदित श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 12 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुदित श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मन के भीतर सूखा पड़ा है
बाहर हो रही है बारिश
गले से लगना चाहता हूँ बारिश के
लेकिन उसकी बाँहें नहीं ढूँढ पाता
तुम भी तो जीवन में
बारिश की तरह आयी हो
सोचता हूँ तुम्हें गले से लगा लूँ
और बारिश से कहूँ-
'बरसती रहो'