भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाहर आलीशान / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाहर आलीशान
भीतर से बहुत
टूटे हुए घर
बदलते
मौसमों की तरह
सब, नेह के सुर
जो थे कोमल हृदय
लगने लगे हैं
जानवर के खुर
मुँडेरों पर
सजा आये हैं
सब ही
नींव के पत्थर
बड़ी बेचैन हो कर
घूमती हैं
अब हवाएँ
कोई सुनता नहीं है
अब
किसी की भी सदायें
लिए ऊँची उड़ानों
की उम्मीदें
कतरे हुए पर
सजे दिखते हैं
अब तो
हाट जैसे, रिश्ते सारे
सतह पर राख
भीतर हैं
सुलगते से अंगारे
सभी के जिस्म पर
चिपके हुए हैं
मतलबी सर