भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीलू तितली / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 15 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और एक दिन पीलू तितली
नहीं गई स्कूल

जैसे ही वह घर से निकली
नन्हे पँख पसारे
एक फूल का बच्चा उसको
रोता मिला किनारे
नीलू ने आंसू देखे तो
वहीं गई सब भूल

रोता बच्चा बोला, मेरा
रंग नहीं चमकीला
मुँह बिचकातीं मुझे देखकर
पिंकी, नीलू, शीला
पीलू ! दोस्त तुम्हारी कहतीं
मुझको नामाकूल

धूल झाड़कर बच्चे को
सिर से उसने नहलाया
और प्यार की ख़ुशबू से
उसके मन को महकाया

खिल-खिलकर हंस रहा अभी तो
छोटा-सा वह फूल