भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्पण-समर्पण / विमलेश शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 20 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

ईश्वर ने एक उनमने जीव से कहा-
" जा! मैं तुझको लौटाता हूँ
जीवन में! "
कि, जा!
तुझ पर एक विशेष दिन
आसमानी रहमतें मोहित हों बरसेंगी धारासार
और तू फिर-फिर प्रवहमान होगा जीवन-धारा में अविचल!
श्रद्धा के उन पुनीत पलों में
तुझे जीवन रस का ज्ञान होगा
कि संसार, असार-सार
यहीं चिंतन और यहीं चिंता

यहीं फूल और यहीं
झर-झर झरता पर्णहीन पतझर!

मेघगर्जन कर उस पीताम्बरी ने फ़िर कहा कि
समुद्र का यह
ज्वार उर के घाव पर मलना और जानना!

यही जीवन है!
यही उत्सव है!
यही यात्रा है!

मैं सब नतशिर सुनती रही!
वह दिन आया और खिलखिलाकर लौट गया

बोल जो दिन विशेष पर झरे थे
नैनमेघ बन एक राग में
अब सतत बरस रहें हैं!

पलक कुंज में इस साँझ
एक कोयल देर तक कूकती रही
और इस झुटपुटे में
वे शब्द नीले होते आकाश में अमलतास-से चमकते हैं!

तीर्थ से बीते इस दिन में
प्रेमिल हवा बताती रही कि
कैसी जीवन-गति
और कैसे हम अविचल!

अरावली की तलहटी में
आषाढ़ के अंतिम दिन से
यूँही भीग रहा है, एक दिन!
और अगले आषाढ़ तक
वह अर्थना करता रहेगा–

" इस सँझवाही सावणी पवन से
ऐसी ही कजरी हरिण बदलियों का
सावन की पहली बारिश का
और ऐसे ही नेह-भीगे गाछ दिन का! "