भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हत्यारे दिन / अश्वघोष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:01, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्वघोष |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़ियो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हत्यारे दिन नए साल के
घूम रहे सीना निकाल के ।
दहशत की भाषाएँ बोलें,
जीवन में अन्धियारा घोलें ।
फाँसे मछली बिन जाल के
हत्यारे दिन नए साल के ।
ज़ोर - जुलुम से रखते नाता,
इन्हें आदमी नहीं सुहाता ।
दुश्मन हैं ये जान - माल के
हत्यारे दिन नए साल के ।
मानवता के घोर विरोधी,
करुणा, दया, क्षमा सब खो दीं ।
हिंसा को रखते सम्भाल के,
हत्यारे दिन नए साल के ।