भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सकारात्मकता जादू / रश्मि प्रभा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 18 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि प्रभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन की नकारात्मकता
हमारी किस्मत नहीं होती
हम ही उसमें जीने लगते हैं,
फिर
मेरा नाम जोकर की तरह
हंसते हुए रोते हैं
और सबसे पूछते हैं -
क्या तुमने मेरा दिल देखा है ?!!!
यह दिल तो हमारा है
कोई और क्यों देखेगा ?
'दिल तुम्हारा है ' ...
यह सब बचपना है,
साठ, सत्तर की उम्र में भी
अगर यही सोचता है
और रोता है
तो जो भी कहो,
बेवकूफ़ ही है ।
सच है,
दुःख मिलता है - बहुत मिलता है
अपने पराए हो जाते हैं
लेकिन जीवन में सिर्फ़ यही तो महत्वपूर्ण नहीं है न ।
मन की सुनो
ध्यान से सुनो...
पता चलेगा कि
अच्छाई के नाम पर हम कितना ग़लत कर रहे थे,
पांच प्रतिशत ही जो दुःख था
उसका प्रतिशत
सामने वाले ने नहीं,
हमने बढ़ाया,
खुद तौला
और हंसना भूल गए !!!
हंसकर देखो,
सिर्फ़ अपनी खातिर
सकारात्मकता का जादू होता है।