भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अक्षर / सविता सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 27 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह= }} <Poem> आख़िर मैं लौट गई उस क़ित...)
आख़िर मैं लौट गई
उस क़िताब में
जिसका मैं पन्ना थी
अंत तक प्रतीक्षा की
अंत तक पेड़ कहते रहे
तुम आ रहे हो
अंत तक जंगल तुम्हें पुकारता रहा।
एक चिड़िया अंत तक कहती रही
अभी लौट जाओ
एक दिन तुम्हें पढ़ने कोई अवश्य आएगा
अभी तुम अक्षरों बिम्बों धवनियों में रहो
अभी तुम्हारा अर्थ खुल नहीं पाएगा
तुम्हें समझने वालों में अभी
सबसे कम नुकसानदेह क़िताब ही है
लौट जाओ उसी में चुपचाप
बेआवाज़ जाकर लग जाओ अपनी जगह।
अंत-अंत तक
यह मानने की इच्छा नहीं थी
लौटने की निष्ठुर विवशता थी मगर
और अक्षर तो मैं थी ही
पीले किसी पन्ने पर कब से टिकी