भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुलबुल तरंग / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:28, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
इस घर में
मछलियाँ तैरती हैं
समुद्र है यह घर
लहराते हैं ठण्डे पोखर इसके
छज्जों में
बौछारें बरसती हैं
बजता है किसी किनारे एक
बुलबुल तरंग
घर से निकलती है कोई मछली
चीरती पानी की क्रूर हँसी
खिलखिलाती है
इस घर में
मछली तैरती है
धूप गिरती है
इतनी तल्लीनता से
बहा ले जाएगी
एक चमकीले संसार में
एक तेज़-तर्रार लड़की बताती है
घर में मैं रहती हूँ
मेरे आस-पास मछलियाँ
देखती है मछली लड़की को
लड़की मछली से बात करती है