भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्वत रूठे / सुदर्शन वशिष्ठ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=जो देख रहा हूँ / सुदर्शन ...)
पर्वत रूठें
रूठ कर चले जाएँ
दूर मैदानों में
बीचों-बीच खड़े हो जाएँ तन कर
तो क्या हो।
बादल रूठें
रूठ कर छिप जाएँ चिमनियों में
नदियाँ रूठें
रूठ कर बहें पर्वत की ओर
जम जाएँ।
झरने रूठें
वापिस खींच लें पानी अपना
हवा रूठे
छिप जाए गुफाओं में
पेड़ बिगड़ें
खड़े हो जाएँ
बिजली के खँबों की जगह
तो क्या हो।
होना तो चाहिये ऐसा भी एक बार
शायद इसी को इंकलाब कहा जाए।