भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस एक और / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:06, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> बस एक आखिर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बस एक आखिरी और
सिगरेट का कश बस एक और
जाम, बस एक और
तीर्थस्थान, एक बार और हो आऊँ
गंगा स्नान, फिर से शुद्ध हो जाऊँ
दुआ, अगर एक और कबूल हो जाए।

और और में बीती जा रही है जिंदगी
औरों की तरह
हर पल, हर क्षण कम होती साँसें
यह अहसास दिलाने लगी हैं
यह और का पागलपन
कभी तो खत्म होगा
निश्चित ही
फिर शायद निश्चय से हो जाए
मेरी मुलाकात।