भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्षिप्रा / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:23, 26 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |संग्रह= }} <Poem> बेतवा का पानी अभी सूखा न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेतवा का पानी अभी सूखा नहीं है...
कभी नहीं सूखा है शायद बेतवा क पानी
(जगनिक के वक़्त भी नहीं!)...
मगर क्षिप्रे,
ओ कविकुलगुरु की मुँहबोली क्षिप्रे,
तुम्हें मैं कहाँ तलाशूँ ?

सवारियों से लदे-फंदे टेम्पो-स्कूटर
तुम्हारी छाती पर दौड़ रहे हैं
और छिदरे-बिखरे, बने-अधबने घरौंदे
इस सिरफिरे इतिहासन्वेषी को मुँह चिढ़ा रहे हैं!
चलो, हम-तुम मालविकाग्निमित्र की और लौट चलें,
भर लें वर्तमान के आँचल में इतिहास की स्मृति!