भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जननी / श्याम किशोर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:03, 28 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम किशोर |संग्रह=कोई ख़तरा नहीं है / श्याम कि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चा कैसा है ?
सास ने पूछा ।

बच्चा कैसा है ?
ननद ने पूछा ।

बच्चा कैसा है ?
सबने पूछा ।

तुम कैसी हो ?
यह किसी ने नहीं पूछा।

अपनी यह उपेक्षा देख
उसकी आँखों में
आँसू आ गए

उसे सब पर
बहुत क्रोध आया
यहाँ तक कि
बच्चे पर भी !

उसने बच्चे की ओर देखा-
बच्चे का चेहरा
सूरज तक जाने वाली
सड़क में तब्दील हो चुका था ।