भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वार्ता:नागार्जुन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 12 अप्रैल 2007 का अवतरण (New page: नागार्जुन मेघ बजे ********************************************************** धिन-धिन धा धमक-धमक मेघ बजे दामि...)
नागार्जुन मेघ बजे
धिन-धिन धा धमक-धमक मेघ बजे दामिनि यह गयी दमक मेघ बजे दादुर का कण्ठ खुला मेघ बजे धरती का ह्रदय धुला मेघ बजे पंक बना हरिचन्दन मेघ बजे हल्का है अभिनन्दन मेघ बजे धिन-धिन-धा...
१९६४