भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमसे-दो / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुमसे मिलकर लगता है

हसीन ये दुनिया हो जाये
जीवन में आ जाये बहार

पर खोल के खुशियां चहक उठें
महक उठे तन-मन में प्यार

रौशन हो जाये तन्हाई
वीराने में आए निखार

मिट जाए सारी बेचैनी
दिल में आ जाये करार

हर लमहा इक इंद्र्धनुष-सा
आंखों में खिल-खिल जाये

इक तेरे दामन में सारे
सपनों को मंज़िल मिल जाये

खुद को भूल ही जाते है हम
खबर नहीं फिर अपनी रहती