भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिकायत पर / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("शिकायत पर / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

शिकायत पर
शिकायत है
चिड़िया को मुझसे
कि उसका घोंसला
हटा दिया मैंने
कमरे से;
बेघरबार हो गई
वह
भरी बरसात में।

शिकायत पर
शिकायत है
मुझको चिड़िया से
कि न बनाया
उसने मेरे दिल में
अपना घोंसला,
बेघरबार होने के बाद;
संग-साथ में
चहकने
और बच्चों के साथ
फुर्र-फुदक
करने के लिए।

शिकायत पर
शिकायत है
बादल को मुझसे
कि न लिखी मैंने
उस पर
एक कविता,
जब कि उसने
प्यार-पर-प्यार
बरसाया
और
जी भर नहलाया
मुझे।

शिकायत पर
शिकायत है
मुझको बादल से
कि न हुआ
उसका पानी
शब्दों का रत्नहार-पानी,
दिग्गजों के कंठ से
झूलता
झलमल झलकता
इंद्रधनुषी-पानी।

शिकायत पर
शिकायत है
बिजली को मुझसे
कि न हुआ घायल मैं
उसके कटाक्ष को
किसी रम्भा का
कटाक्ष समझकर
बल्कि समझा मैंने उसे
अँधेरे में बनी-
मिट गई
प्रकाश की
क्षणभंगुर दरार।

शिकायत पर
शिकायत है
मुझको बिजली से
कि बंद हो गई बारंबार
उसकी क्षणिक क्षीण दरार;
दैत्याकार
होता गया
अधम अंधकार;
दुःस्वप्न में
चौंक-चौंक पड़ा
मैं और मेरा संसार।

रचनाकाल: ०७-०७-१९७८