भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकाकीपन / रैनेर मरिया रिल्के
Kavita Kosh से
एकाकीपन है बारिश की तरह
बढ़ जाता है समुद्र से यह संध्या के समय
दूर दराज के स्तरों से
जाता है आकाश की ओर, जो हमेशा पास है इसके
और गिरता है आकाश से यह शहर पर ।
झुरमुट के समय बरसता है यह हम पर
जब सुबह के बाद करती हैं सड़कें मिलन
और जब पाती नहीं काया कुछ भी
तब छोड़ जाता है एक दूसरे को निराश और दुखी
और जब एक दूसरे से नफ़रत करने वालों को
सोना पड़ता है एक ही बिस्तर में साथ
तो बह जाता है एकाकीपन नदियों के साथ ।।
मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय