भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़याल / वाज़दा ख़ान
Kavita Kosh से
नवजात ख़वाहिशें
जो मुलायम हैं रेशम-सी
सहलाना आहिस्ता से उनके
कोमल रोयें, पालना उन्हें
जतन से, तबदील करना उन्हें ऊर्जा में
ताकि जड़ अपनी जमा सकें
ज़मीन की गहराई तक
ख़याल रखना उसमें पड़े छोटे-छोटे
दुधमुँहे बीजों का
मुँदी हैं पलकें जिनकी अभी
साँस लेना है जिन्हें अभी
आकार लेना है जिन्हें अभी ।