भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छाँव / प्रेमशंकर रघुवंशी
Kavita Kosh से
उगते सूरज की तरफ़
मुँह किए खड़ा
तो अस्ताचल तक लम्बी हो गई छाँव
दोपहर तक
मेरे ही पाँवों के नीचे
आ बैठी सिमटकर
अब अस्ताचल की तरफ़
मुँह किये खड़ा हूँ
तो सूर्योदय के क्षितिजों तक
लम्बी हो गई ज़िन्दगी !!