भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिछड़ते हुए.... / सुल्तान अहमद
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पिछड़ा हूँ इस क़दर
कि सच को
देख सकता हूँ
सच की तरह
थोड़ा-सा और पिछड़ जाऊँ
तो सच को
सच की तरह कह सकूँ
उससे भी अगर
ज़्यादा पिछड़ जाऊँ
तो सच को
सच की तरह कर सकूँ
यानी सच को
ख़ूबसूरत सच में
बदलते हुए मर सकूँ।