भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भार / प्रशान्त 'बेबार'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डोली में लगते दो कंधे
अर्थी में लगते हैं चार
जीवन की ये कैसी माया
बिन रूह बदन है बोझिल भार

जिस तरह ये रीत अनोखी
उसी मानिंद है अपना प्यार
तुम बिन मैं इक ख़ाली काया
तड़पा फिरता यूँ बारम्बार