भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिलन / रजनी अनुरागी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मिलते हो जब तुम
खिल जाता है मन
छूते हो जैसे ही तन
भीतर से उठती है सिहरन
हम और मनुष्य हो जाते हैं
जब होता है मिलन