भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने में जगना / मनमोहन
Kavita Kosh से
किसी और शहर में
एक रोज़ रात ढाई बजे
माँ ने
एक अजनबी स्त्री के वेश में आकर
गंजे होते अपने अधेड़ बेटे को
सपने में जगाया
’भूखी हूँ’ यह
पूरे तीस बरस बाद बताया