भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथी आया / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हाथी आया गाँव में
सूँड़ उठाकर खड़ा हो गया
बड़े नीम की छाँव में ।
भारी-भरकम काला-काला
लम्बे-लम्बे दाँतों वाला
तोड़ रहा गन्ने की लाठी
लगता है शौकीन निराला
उठा-उठा कर सूँड़
मारता जाता अपने पाँव में
हाथी आया गाँव में ।।
कान बड़े हैं आँखें छोटी
सारी-सारी चमड़ी मोटी
हर दिन सुबह शाम खाता है
बारह सेर चून की रोटी
रोज़ नहाने को जाता है
काका के तालाब में
हाथी आया गाँव में ।।