भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी बन्द हूँ / अनुराधा ओस
Kavita Kosh से
अभी बन्द हूँ
पलकों के
ज़िरह बख़्तर में
अभी और करना है
इंतज़ार
कुछ दिन बाद
मेरी सांसों से
तर-ब-तर होंगी
सांसे तुम्हारी
अभी बाकी है
आषाढ़ की बरखा
अभी धंसना है
पानी को खेतों में
अभी कुछ दूर
साथ चलेगी मेरी खुशबू
चरागाहों तक॥