भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ, प्यारे चंदा / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आओ, प्यारे चंदा आओ,
मेरी झोली में आ जाओ।
तुम्हें झूला झुलाऊँगी मैं,
हलवा तुम्हें खिलाऊँगी मैं।
तुम बिन मेरा आँगन,
उजियारा है बहुत अधूरा।
मन-आंगन को मेरे,
तुम आकर कर दो पूरा।
आओ, प्यारे चंदा आओ,
दीया-बाती तुम बन जाओ।