भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आरत-भारत / नाथ कवि
Kavita Kosh से
हे दीन दयाल कृपाल गुपाल,
बिना तुम संकट माँहि समाज।
हम दीन दुखी अति ही किसान,
हैं वसनहीन घर में न नाज॥
कहें ‘नाथ’ टेर कर ना अबेर,
अपना सा फिर करदे सुराज।
अभिमानन के कर मान चूर,
आ भारत की रख लाज आज॥