भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इन्तज़ार / श्रीप्रकाश शुक्ल
Kavita Kosh से
एक दृश्य देखता हूँ
दूसरा उछलने लगता है
एक आंसू पोछता हूँ
अनेक टपकने लगते हैं
एक क्रिया से जुड़ता हूँ
अनेक प्रतिक्रिया कुलबुलाने लगती है
दूर बहुत दूर कोई माँ रो रही है
अर्थ तो बचा नहीं
भाषा भी खो रही है
जीवन महज़ एक घटना बन गया है
अनेक के इस्तक़बाल में !
हाय ! कैसे कहूँ कि हर क्षण एक बीतता हुआ क्षण है
और जो बीत रहा है
वह किसी अनबीते का महज़ इन्तज़ार लगता है
जिसमें सीझती हुई करुणा
गुज़रते समय की उदासी बन
कण्ठ में अटक सी गई है!