भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसी की राह / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दाँते पर दाँता बैठ रहा
चक्के से घूम रहा चक्का
धक्के पर धक्का खाता है
फिर भी मस्ती में झूम रहा

यह कौन चला जाता घुसता
इस घनी भीड़ में डूब-डूब?
यह फिर-फिर कौन तैरता है
जीवन में इतना ऊभ-चूभ?

वह कौन जिसे तुम समझ रहे
छीनेगा तुमसे इन्द्रासन?
वह उन लोगों का अपना है
जिनकी रोटी छीनी है तुमने छल-बल से

वह उन लोगों का अपना है
जिनने अपनी ही साँसों से झीनी-झीनी चादर बीनी
अच्छा होगा तुम लाभ-लोभ की बात छोड़
अब चलो उसी की राह गहो
अब चलो उसी के साथ बहो