भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस जगह कानून काला चल रहा है / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस जगह क़ानून काला चल रहा है ।
तू उधर न जा ख़ुदा का वास्ता है ।

गोलियाँ ही फ़ऐसले करने लगीं,
शहर से इन्सानियत ही लापता है ।

उसके बारे में फ़क़त ये जानता हूँ,
दूर से वो शख़्स लगता देवता है ।

क्या बताएगा तुझे मंज़िलें तेरी,
कोई रहबर तो नहीं ये रास्ता है ।

जी रहा ’बल्ली’ कि जीना है मगर,
ज़िन्दगी में से बहुत-कुछ लापता है ।