भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन कहता है गुम हुआ परतव / ज़क़ी तारिक़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 कौन कहता है गुम हुआ परतव
 लहज़ा लहज़ा है आईना परतव

 हर तरफ़ छा गया है इक जलवा
 जाने किस का ये पड़ गया परतव

 नक़्श पलकों पे जब हुआ रौशन
 अपनी आँखों में भर लिया परतव

 मेरे अंदर निहाँ है अक्स मेरा
 आईने में है आप का परतव

 डर रहा है 'ज़की' अँधेरों से
 खो न जाए कहीं तेरा परतव