भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों नहीं गए / प्रमोद कौंसवाल
Kavita Kosh से
क्यों नहीं गए
भानियावाला
डोईवाला
अधोईवाला
बंजारावाला
लच्छीवाला और
दून घाटी के इन सभी वालों में
ऋषिकेश के गदियारों में बसने के लिए
तुमको चाहिए था उत्तरकाशी जाते
जाते गंगोत्री की चट्टानों को खोदते
पानी मिलता और घर-बसाते
आलू उगाते और नमक ख़रीदते
कमबख़्त अपने को वैज्ञानिक कहने वालों
से तुम क्यों डर गए कि खिसक रहे हैं
ग्लेशियर
साल-दर-साल बौने होते जा रहे हैं वो
धंस रहे हैं
तुम सुन बैठे अंधियारों में गेहूं की कोठरियों के पास
ठंडे कोठरों में कि ग्लोबल वार्मिंग है